19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंगल पर मिल गया पानी? नासा वेब साइट पर उजागर करेगा राज

खबर के मुताबिक स्पेस एजेंसी को लाल ग्रह मंगल पर तरल जल के ठोस सबूत मिले हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Puneet Parashar

Sep 28, 2015

mars

mars

नई दिल्ली। नासा जल्द ही एक बहुत बड़ी घोषणा कर सकती है। खबर के मुताबिक स्पेस ऐजेंसी को लाल ग्रह मंगल पर तरल जल के ठोस सबूत मिले हैं। "मंगल का रहस्य खुल गया" नाम के एक संस्था ने लिखा है कि हम अपनी खोजों के बारे में और कुछ खोजें जो अभी भी चल रही हैं के बारे में अपनी वेबसाइट पर 11.30 बजे एक न्यूज ब्रॉडकास्ट में प्रकाशित करेंगे।


कार्यक्रम के बारे में ज्यादा जानकारी ऐजेंसी के सबसे सीनियर लोगों के द्वारा दी जाएगी। इनमें भूमंडलीय विज्ञान के डायरेक्टर जिम ग्रीन और मंगल खोज मिशन के वरिष्ट वैज्ञानिक माइकल मेयर भी शामिल होंगे। जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी की पी.एचडी स्टूडेंट लुजेन्द्रा ओझा इन अटकलों को बल देते हुए कहा है कि यह घोषणा मंगल पर पानी की खोज के बारे में हो सकती है। ओझा 2011 में "मंगल पर पानी की मौजूदगी के ठोस सबूत" नामक विषय पर लिखने के कारण एक स्नातक विद्यार्थी के तौर पर खबरों में रह चुकी हैं। ओझा भी कार्यक्रम के दौरान वहां एक वक्ता के तौर पर मौजूद होंगी।

इसी साल नासा के अंतरिक्ष यान क्यूरियॉसिटी ने मंगल की सतह पर पानी होने के ठोस सबूत दिए थे। यह दावा बाद में खोखला साबित हो गया क्योंकि नासा की तरफ से कहा गया कि यदि पानी हुआ भी तो यह बहुत ही ठोस और जमी हुई अवस्था में होगा जिसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। बहरहाल, वैज्ञानिकों का कहना है कि हमें मंगल की मिट्टी में नमक होने के प्रमाण मिले हैं जिससे सतह पर तरल जल होने की संभावनाओं को एक बार पुनः बल मिल रहा है।

ये भी पढ़ें

image