7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उम्मीद: रेगिस्तान में हवा से बनेगा पानी, नहीं सूखेगा हलक

Highlights. गुजरात में पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती बनासकांठा जिले के सुईगाम के रेगिस्तान में हवा से पानी बनाने का प्राथमिक प्रयोग सफल रहा एशिया की सबसे बड़ी बनास दूध डेयरी ने इसका सफलतापूर्वक परीक्षण किया, प्रधानमंत्री ने दी थी संकल्पना, तब से सक्रिय हुआ डेयरी सुईगाम के विशाल रण में सोलर प्लेट की सहायता से हवा से शुद्ध पानी को अलग करने का कार्य जारी, रण में इस प्रयोग से उम्मीदों को संजीवनी मिली

2 min read
Google source verification

image

Ashutosh Pathak

Nov 04, 2020

banas_milk_dairy.jpg

नई दिल्ली।

रेगिस्तानी इलाकों में पानी की कमी पूरे विकास को रोक रही है। गुजरात के पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती बनासकांठा जिले के सुईगाम के रेगिस्तान में हवा से पानी बनाने का प्राथमिक प्रयोग सफल रहा है। एशिया की सबसे बड़ी बनास दूध डेयरी ने इसका सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। सुईगाम के विशाल रण में सोलर प्लेट की सहायता से हवा से शुद्ध पानी को अलग करने का कार्य जारी है। रण में इस प्रयोग सफल से उम्मीदों को संजीवनी मिली है। इस प्रयोग से राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्रों में भी पानी की उम्मीद जगी है।

हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने हवा से पानी को अलग करने की बात कही थी। इस बात को ध्यान में रखकर बनास डेयरी ने प्रयोग शुरू किया। प्रोजेक्ट के तहत हवा से शुद्ध पानी को अलग करने का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत सोलर पावर की सहायता से हवा से भाप को अलग करके उससे पानी निकाला जा रहा है।

सुदूर इलाकों में होगी पानी की समस्या दूर

पायलट प्रोजेक्ट के जरिए रोज 120 लीटर शुद्ध पानी निर्मित हो रहा है। यह पानी रेगिस्तान के लोगों के साथ-साथ यहां तैनात जवानों के लिए अमृत समान होगा। प्रयोग सफल रहा तो आगामी दिनों में सुदूर स्थानों पर पानी की समस्या से निजात पाई जा सकेगी।

तकनीकी में थोड़ा और होगा सुधार

गुजरात के सीमावर्ती रेगिस्तान में शुद्ध पानी की समस्या के कारण पायलट प्रोजेक्ट में तकनीकी सुधार के साथ बड़े स्तर लागू करने की जरूरत बताई जाती है। पाटण के चारणका में 790 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र के पास प्रोजेक्ट लगाने की योजना है।

नमक मजदूरों को मिलेगी राहत

रेगिस्तान में जहां आगरिया (नमक के मजदूर) काम करते हैं, वहां पेयजल की विकट समस्या है। रेगिस्तान में जहां पवन चक्की है वहां टरबाइन की मदद से प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जा सकेगा।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग