28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डब्ल्यूडीएफसी के रेवाड़ी-मंदार खंड का 7 जनवरी को होगा उद्घाटन: भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे के अनुसार वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर यानी डब्ल्यूडीएफसी का उद्घाटन 7 जनवरी को किया जाएगा। ये रेवाड़ी-मंदार खंड है और इस खंड की लंबाई 306 किलोमीटर है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jan 05, 2021

western dedicated freight corridor

western dedicated freight corridor

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे की ओर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। भारतीय रेलवे के अनुसार वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर यानी डब्ल्यूडीएफसी का उद्घाटन 7 जनवरी को किया जाएगा। ये रेवाड़ी-मंदार खंड है और इस खंड की लंबाई 306 किलोमीटर है। इसका उद्घाटन भी पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा ही किया जाएगा। इससे करीब एक हफ्ता पहले पीएम मोदी ने ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के 351 किलोमीटर लंबे खुर्जा-भाउपुर सेक्शन का उद्घाटन किया था। खास बात तो ये है कि 2014 के बाद से डीएफसी की लगभग 1,100 किलोमीटर की पटरियां बिछाई गई हैं। पिछले सप्ताह अपने उद्घाटन भाषण के दौरान, मोदी ने कहा था कि डीएफसी के बाकी काम में तेजी लाई जाएगी।

46 किलोमीटर का खुर्जा-दादरी लिंक मार्च तक तैयार हो जाएगा और यह 53 प्रतिशत पूरा हो जाएगा। 127 किलोमीटर की रेवाड़ी-दादरी लाइन अगले साल दिसंबर तक तैयार हो जाएगी, इसका लक्ष्य कई महीनों से उन्नत है। 335 किलोमीटर लंबा मदार-पालनपुर खंड 83 प्रतिशत पूर्ण है और अगले तीन महीनों में तैयार हो जाएगा। पालनपुर-मकरपुरा खंड मार्च 2022 तक तैयार हो जाएगा और आधा तैयार हो चुका है।