
VIDEO: दिल्ली-एनसीआर में धूल-आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश, गर्मी से लोगों को मिली राहत
नई दिल्ली। करीब सप्ताह भर के खुशनुमा मौसम के बाद बीते दो दिनों से दिल्ली में तापमान बढ़ रहा है। जहां दो दिन पहले सोमवार को दिल्ली के पालम केंद्र पर तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया, मंगलवार को यहीं पर तापमान 42 डिग्री से ज्यादा पहुंच गया। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार और बृहस्पतिवार को बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में दिल्लीवालों को बढ़ते तापमान से राहत मिलेगी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का पारा ठीकठाक रूप से नीचे आएगा। इसकी वजह फिर से होने वाली प्री-मानसून बारिश है। मौसम की भविष्यवाणी करने वाली संस्था स्काईमेट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में जल्द ही एक पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने वाला है, जबकि राजस्थान के ऊपर चक्रवाती स्थिति बन रही है।
मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की धूलभरी आंधी चली थी। हालांकि दक्षिणी दिल्ली की ओर आने वाली इस धूलभरी आंधी से सर्वाधिक प्रभावित हिस्सों में फरीदाबाद, पलवल समेत अन्य आसपास के इलाके रहे। इसके अलावा शाम के वक्त दिल्ली में मौसम अपेक्षाकृत थोड़ा राहत देने वाला रहा।
बुधवार और बृहस्पतिवार के लिए मौसम विभाग ने भविष्यवाणी जाहिर की है कि दोनों दिन दिल्ली-एनसीआर के अलग-थलग इलाकों में धूलभरी आंधी के साथ बारिश और छीटें पड़ सकते हैं। इसलिए दिन और रात दोनों के तापमान में गिरावट होने की संभावना है।
आने वाले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे आने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलने की उम्मीद है। प्री-मानसून के चलते दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में 30-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार तक धूलभरी आंधी चल सकती हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि यह धूलभरी आंधी किसी तरह का नुकसान पहुंचाने वाली नहीं होगी।
Indian Politicsसे जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Updated on:
22 May 2019 12:46 pm
Published on:
22 May 2019 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
