
weather alert in madhya pradesh, rainfall prediction with cold wave
नई दिल्ली। देशभर में तेजी से मौसम का मिजाज ( weather forcast ) बदल रहा है। पहाड़ी इलाकों पर जहां बर्फबारी ने मुश्किलें खड़ी कर दी है वहीं मैदानी इलाकों पर भी इसका सीधा असर देखने को मिल रहा है। गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर समेत आस-पास के इलाकों में बारिश के साथ सर्द हवाओं ने तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की है।
भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) के मुताबिक पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी और बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में तो शुक्रवार को स्कूल, कॉलेज भी बंद रखने का प्रशासन ने आदेश दे दिया है। विभाग की मानें तो देश के 15 से ज्यादा राज्यों में अगले एक हफ्ते तक जोरदार ठंड और बारिश ( rainfall ) का सामना करना पड़ सकता है।
दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड में इजाफा होना जारी है। गुरुवार शाम को दिल्ली, गुरुग्राम, गाजियाबाद और नोएडा के कई इलाको में हल्की बारिश हुई। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को भी मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहेगा।
हरियाणा में भी सर्दी की दस्तक
हरियाणा में हल्की बारिश के साथ सर्दी ने दस्तक दे दी है। रेवाड़ी में भी बारिश हुई है। गांव बिठवाना में आसमानी बिजली गिरने से 13 साल की बच्ची की मौत हो गई। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में यहां तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी।
बढ़ जाएगी ठिठुरन
IMD के मुताबिक तेज हवा के साथ बारिश ही नहीं बल्कि ओले भी पड़ने के आसार हैं। इससे ठंड भी बढ़ेगी और अधिकतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री की गिरावट आएगी। आने वाले दिनों में दिन में भी ठिठुरन का अहसास होगा।
नॉर्थ एमपी में बारिश के आसार
उत्तरी मध्य प्रदेश में गुना, ग्वालियर, श्योपुर, भिंड, मुरैना से लेकर सागर, सतना, पन्ना और दमोह सहित आसपास के भागों में वर्षा के हैं आसार। वहीं महाराष्ट्र के भी कई शहरों में बारिश के आसार हैं इनमें नागपुर, अकोला, अमरावती, गोंदिया प्रमुख रूप से शामिल हैं।
Published on:
12 Dec 2019 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
