scriptWeather Forecast: DELHI-NCR समेत कई राज्यों में आज झमाझम बारिश के आसार, कुछ इलाकों में RED अलर्ट जारी | Weather Forecast: Heavy Rain in Delhi NCR Alert Issue in Many States | Patrika News

Weather Forecast: DELHI-NCR समेत कई राज्यों में आज झमाझम बारिश के आसार, कुछ इलाकों में RED अलर्ट जारी

Published: Jul 04, 2020 11:28:18 am

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

Weather Forecast: Delhi-NCR समेत कई इलाकों में भारी बारिश के आसार
Mumbai के कई इलाकों में रेड अलर्ट ( Red Alert ) जारी
अगले एक हफ्ते तक बदला रहेगा मौसम का मिजाज

Weather Forecast: Heavy Rain in Delhi NCR Alert Issue in Many States

देश में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी।

नई दिल्ली। Delhi-NCR के लोगों को उमस भरी गर्मी ( Heat Wave ) से अब राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश ( Heavy Rain ) हो सकती है। वहीं, कई जगहों पर तेज हवाएं भी चल सकती है। भारी बारिश और आंधी को लेकर कई इलाकों में अलर्ट ( Alert ) जारी किया गया है।
मौसम विभाग ( IMD ) के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली- NCR ( Rain in Delhi Ncr) में मौसम का मिजाज बदलेगा और झमाझम बारिश हो सकती है। विभाग का कहना है कि अगले एक हफ्ते तक बारिश की संभावना है। दिल्ली ( Delhi ), रेवाड़ी ( Rewari ), गुरुग्राम ( Gurugram ), फरीदाबाद ( Faridabad ), गाजियाबाद, पलवल ( Palwal ), ग्रेटर नोएडा, नोएडा ( Noida ), सोनीपत, हापुड़ में शनिवार को भारी बारिश के आसार हैं। गौरतलब है कि इन इलाकों में मॉनसून इस समय एक्टिव है। लिहाजा, लोगों को बारिश के साथ-साथ गर्मी से भी राहत मिलेगी।
इन राज्यों में झमाझम बारिश के आसार

दिल्ली के अलावा, पश्चिम उत्तर प्रदेश ( West Uttar Pradesh ), पूर्व राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, पंजाब ( Punjab ), हरियाणा ( Haryana ), झारखंड, चंडीगढ़, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड ( Nagaland ), मिजोरम, तेलंगाना ( Telangana ), त्रिपुरा, छतीसगढ़, अंडमान-निकोबार झमाझम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ( IMD Alert ) ने यहां के लिए अलर्ट भी जारी किया है। वहीं, कई इलाकों में बारिश के साथ-साथ तेज हवाओं के भी चलने की संभावना है। गुजरात, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, कर्नाटक, केरल, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, मेघालय, असम, हिमाचल प्रदेश, विदर्भ, बिहार में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी।
Mumbai के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश के आसार

वहीं, मुंबई ( Heavy Rain in Mumbai ) में भी भारी बारिश की आशंक जताई गई है। कई जगहों पर रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ( IMD ) के मुताबिक, रत्नागिरी, रागढ़ और मुंबई में बारिश की संभावना है। विभाग के अनुसार, पालघर, मुंबई, ठाणे और रायगढ़ में कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इन अलाकों में रेड अलर्ट ( Red Alert ) भी जारी किया गया है। इतना ही मुंबई ( Alert in Mumbai ) और उसके आस-पास के इलाकों में तो मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, शुक्रवार सुबह से मुंबई कई इलाकों में जमकर बारिश हुई। जिसके कारण दादर, माटुंगा, वरली नाका, लालबाग, किंग्ज सर्कल, सायन, कुर्ला, अंधेरी सहित कई इलाकों में जलजमाव भी हो गया। हिंदमाता और गोलदेवल इलाके में जलजमाव के कारण रूट भी डायवर्ट करना पड़ा। अंधेरी सबवे से आवागमन को रोक दिया गया। कई जगहों पर पेड़ गिरने और शॉर्ट सर्किट की खबरें सामने आई। ज्यादा भीड़ न होन के बावजूद भी बारिश के कारण सड़कों पर जाम लग गया था। यहां आपको बता दें कि बिहार समेत कई राज्य ऐसे हैं, जहां कुछ समय से लगातार बारिश हो रही है और वज्रपात के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो