
दिल्ली एनसीआर में IMD ने तीन-चार दिन पहले ही मॉनसून ( Monsoon ) आने की संभावना जताई है।
नई दिल्ली। रविवार को सूर्य ग्रहण ( Solar Eclipse ) शुरू होने से कुछ घंटे पहले यानि तड़के सुबह दिल्ली एनसीआर ( Delhi NCR ) के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। इससे दिल्ली वालों को चिलचिलाती गर्मी ( Scorching Hot ) से राहत मिली है। आज सुबह से ही दिल्ली एनसीआर को मौसम सुहाना है। आकाश में घने बादल के साथ कुछ इलाकों में रुक-रुककर बूंदाबांदी हो रही है।
7 दिनों तक छाए रहेंगे बादल
दिल्ली एनसीआर में ( Delhi NCR Weather ) में आज भी बारिश की संभावना है। दो दिन पहले के तापमान 43 डिग्री से गिरकर 35 तक पहुंच गया है। आगामी 7 दिनों की बात करें तो आसमान में ऐसे ही बादल छाए रहने वाले हैं और तापमान 35 डिग्री से 41 डिग्री के बीच रहेगा।
मौसम विभाग ( Weather Department ) के मुताबिक 26 जून तक दिल्लीवालों को तेज धूप से राहत मिलती रहेगी। इस बीच बारिश भी होगी और तेज हवाएं भी चलेंगी। तामपान 41 डिग्री से ऊपर नहीं जाएगा।
मानसून की बारिश जल्द
मौसम विभाग ( IMD ) ने बताया है कि अगले हफ्ते से दिल्ली में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के लिए अनुकूल स्थिति बनने की संभावना है। मौसम विभाग ने बुधवार को दिल्ली वासियों को खुशखबरी सुनाते हुए कहा कि इस बार तीन-चार दिन पहले ही मॉनसून राष्ट्रीय राजधानी पहुंच जाएगा। आमतौर पर मॉनसून 27 जून को दिल्ली पहुंचता है। इसका मतलब यह है कि इस बार मॉनसून दो से तीन दिन पहले यानि 23 से 24 जून को दिल्ली पहुंच जाएगा।
मौसम विभाग ने इस साल उत्तर पश्चिमी भारत में सामान्य बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने पहले ही शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश की भी संभावना जताई थी। आज रविवार को भी मौसम सुहाना है और बारिश की संभावना बनी हुई है।
Updated on:
21 Jun 2020 01:32 pm
Published on:
21 Jun 2020 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
