scriptWeather Forecast: देश के कुछ इलाकों में आज भी बारिश के आसार, दिल्ली में मौसम ने ली करवट | Weather Forecast: Rain Alert in India | Patrika News
विविध भारत

Weather Forecast: देश के कुछ इलाकों में आज भी बारिश के आसार, दिल्ली में मौसम ने ली करवट

Weather Forecast: काफी तेजी से बदल रहा है मौसम का मिजाज
देश के कुछ इलाकों में बारिश के आसार, दिल्ली में टूटा 26 साल का रिकॉर्ड

Oct 30, 2020 / 08:42 am

Kaushlendra Pathak

Weather Forecast: Rain Alert in India

देश में काफी तेजी से बदल रहा है मौसम का मिजाज।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संकट के बीच देश में मौसम का मिजाज ( Weather forecast ) भी लगातार बदल रहा है। देश कई इलाकों में लगातार बारिश का कहर जारी है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अचानक मौसम ने करवट ली है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में अक्टूबर महीने में पिछले 26 साल का रिकॉर्ड टूट गया है।
काफी तेजी से बदल रहा है मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, देश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। IMD के अनुसार, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल में हल्की बारिश हो सकती है। इनके अलावा नागालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर में भी बारिश की संभावना है। विभाग का कहना है कि पहाड़ी इलाकों में बर्फाबारी की भी संभावना है। गौरतलब है कि गुरुवार को महाराष्ट्र के कोल्हापुर, लॉन्ग आईलैंड, पोर्ट ब्लेयर, चेन्नई में बारिश हुई थी। चेन्नई में बारिश के कारण कई जगहों पर जलजमाव भी हो गया था। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अक्टूबर महीने में पिछले 26 साल का रिकॉर्ड टूट गया। 26 अक्टूबर को न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिसके कारण ठंड महसूस की जा रही है। आमतौर पर अक्टूबर महीने में न्यूनतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस रहता है।

Home / Miscellenous India / Weather Forecast: देश के कुछ इलाकों में आज भी बारिश के आसार, दिल्ली में मौसम ने ली करवट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो