22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम अलर्टः अगले 24 घंटों में कई राज्यों में बारिश के बाद बढ़ेगी गर्मी

Weather Update कई राज्यों में बढ़ेगी गर्मी अगले 24 घंटों में कई इलाकों में बारिश के आसार राजस्थान, एमपी समेत कुछ इलाकों में चलेगी धूलभरी आंधी

2 min read
Google source verification
Weather Update

बदल रहा मौसम का मिजाज

नई दिल्ली। देशभर में मौसम का मिजाज ( weather update ) लगातार बदल रहा है। अप्रैल महीने का पहला सप्ताह बीत चुका है। यही वजह है कि देश के कई राज्यों में तापमान ( temperature ) में उछाल देखने को मिल रहा है। दिल्ली-एनसीआर ( Delhi NCR ) समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में पारा चढ़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) की मानें तो अगले 24 घंटे में देश के कई राज्यों में तापमान बढ़ेगा। वहीं 14 अप्रैल के बाद पारा कई इलाकों में 40 डिग्री तक पहुंच सकता है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में अभी भी बारिश ( Rain ) के आसार बने हुए हैं। हालांकि इस बारिश के साथ गर्मी भी बढ़ेगी।

अप्रैल का दूसरा सप्ताह शुरू हो गया है इसके बाद भी मौसम अनश्चित बना हुआ है। कुछ इलाकों में वेदर सिस्‍टम के चलते बारिश हो रही है तो कई इलाकों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटों में दक्षिण भारत के कुछ शहरों में तेज बारिश हुई।

ऑपरेशन शील्ड का कमाल, पूरे इलाका हुआ कोरोनावायरस से मुक्त

खास बात यह है कि बारिश का क्रम फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो 13 और 14 अप्रैल को भी कई शहरों में बारिश की संभावना है।

इन राज्यों में बारिश के आसार
अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, नागालैंड, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर गरज के साथ प्री-मॉनसून बारिश होने के आसार हैं।

वहीं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी चल सकती है साथ ही जोरदार गरज के साथ कुछ इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी भी हो सकती है।

35 डिग्री हुआ दिल्ली का तापमान
राजधानी दिल्ली का तापमान 35 डिग्री पर पहुंच गया है। मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट की मानें तो यहां आने वाले दिनों में तापमान तेजी से बढ़ने वाला है। दो से तीन दिन में तापमान के 40 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं।

ओडिशा में सबसे ज्यादा गर्मी
आपको बता दें कि 10 अप्रैल को सबसे ज्यादा गरम प्रदेश ओडिशा रहा। यहां तापमान 39 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं करनाल में न्यूनतम तापमान 17 दर्ज किया गया जो सबसे कम रहा।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग