
शिमला में बर्फबारी के बाद नजारा
नई दिल्ली।मौसम का मिजाज ( weather update ) देशभर के कई इलाकों में बेहद सर्द हो चुका है। इसकी बड़ी वजह कई इलाकों में बारिश ( Rainfall ) बनी हुई है। राजधानी दिल्ली ( Rain in Delhi ) में भी मंगलवार से बारिश का दौर जारी है। भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) की मानें तो अगले दो दिनों तक हालात ऐसे ही रहेंगे। वहीं हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh ) में साल की सबसे भारी बर्फबारी दर्ज की गई है। यहां पर पारा भी तेजी से लुढ़का है।
मौसम विभाग के मुताबिक देश के करीब 16 राज्यों में एक बार फिर शीतलहर लोगों की परेशानी बढ़ाएगी। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को भी हल्की बारिश होगी। वहीं उत्तर भारत के कई इलाकों में पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी बारिश के साथ बादल छाए रहेंगे।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश
दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार और फिर बुधवार को हुई बारिश ने एक बार फिर मौसम की करवट बदल दी है। इस बारिश की वजह से एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज हुई है।
इसके कारण रोजमर्रा के कामों को लेकर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में बारिश के बाद बावजूद प्रदूषण का स्तर अब भी 'खराब' स्तर पर है।
दो दिन तक कोहरे बना रहेगा, 18 ट्रेन लेट
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि अगले दो दिनों तक दिल्ली में कोहरा भी रह सकता है। कोहरे, ठंड और बारिश का असर ट्रेनों की आवाजाही पर भी पड़ा है। दिल्ली आने वाली लगभग 16 ट्रेनें 1 से 8 घंटे देर से चल रही है।
पहाड़ों पर भारी बर्फबारी का अलर्ट
उत्तराखंड सहित हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में बर्फबारी जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में भी भारी बर्फबारी हो सकती है।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में भी बारिश ने ठंड बढ़ा दी है।
हिमाचल सबसे भारी बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश की राजधानी में बुधवार को मौसम की सबसे भारी बर्फबारी देखी गई, जिससे आंतरिक सड़क संपर्क टूट गया। लेकिन पर्यटकों ने एक-दूसरे पर बर्फ के गोले फेंककर मौज-मस्ती की।
शिमला और उसके आसपास के इलाकों में रात भर बर्फबारी हुई और अब तक की यह सबसे भारी बर्फबारी है।
शिमला में शून्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज हुआ, जबकि 20 सेंटीमीटर से अधिक बर्फबारी हुई। वहीं, कुफरी और मशोबरा में 40 सेंटीमीटर से अधिक बर्फबारी दर्ज की गई।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि शिमला में बर्फीला परिदृश्य दो-तीन दिनों तक बना रहेगा।
Updated on:
08 Jan 2020 04:34 pm
Published on:
08 Jan 2020 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
