script

Weather Forecast: अगले 24 घंटों में आंधी-तूफान और तेज बारिश, इन राज्यों में जारी हुआ अलर्ट

locationनई दिल्लीPublished: Jun 27, 2020 09:47:24 am

-Weather Forecast Today: मानसून ( Monsoon 2020 Forecast ) ने अपने निर्धारित समय से 12 दिन पहले देशभर में दस्तक दे दी है।-जिसके चलते कई राज्यों में मौसम का मिजाज ( Weather Alert ) बिगड़ा हुआ है। -बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड में भारी बारिश ( Bihar Weather Update ) का दौर जारी है। -वहीं, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान में तेज हवाओं संग मध्यम बारिश का दौर जारी है। -मौसम विभाग ( IMD Forecast ) ने आगामी 24 घंटों के लिए देश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान और तेज बारिश ( Rain Alert ) की चेतावनी दी है।

weather forecast today monsoon 2020 heavy rain bihar up weather update

Weather Forecast: अगले 24 घंटों में आंधी-तूफान और तेज बारिश, इन राज्यों में जारी हुआ अलर्ट

नई दिल्ली।
Weather Forecast Today: मानसून ( Monsoon 2020 Forecast ) ने अपने निर्धारित समय से 12 दिन पहले देशभर में दस्तक दे दी है, जिसके चलते कई राज्यों में मौसम का मिजाज ( Weather Alert ) बिगड़ा हुआ है। बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड में भारी बारिश ( Bihar Weather Update ) का दौर जारी है। यहां तेज बारिश ( Heavy Rain ) से हालात बिगड़ने लगे हैं। वहीं, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान में तेज हवाओं संग मध्यम बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ( IMD Forecast ) ने आगामी 24 घंटों के लिए देश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान और तेज बारिश ( Rain Alert ) की चेतावनी दी है।

heavy_rain_02.jpg

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
स्काईमेट के अनुसार, आगामी 24 घंटों के दौरान बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में गरज के साथ भारी बारिश होने का अनुमान है। वहीं, झारखंड, रायलसीमा, दक्षिणी-तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, पंजाब के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़ के कुछ भागों, ओडिशा, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल और कोंकण गोवा में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। उत्तराखंड, हरियाणा के कुछ हिस्सों, दक्षिणी गुजरात और मध्य प्रदेश के पश्चिमी भागों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

heavy_rain_03.jpg

बिहार के लिए हाई अलर्ट ( Bihar Weather Forecast )
बिहार में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। प्रदेश में पिछले दो रोज से भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में अगले 72 घंटे में भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में आगामी 72 घंटे में औसतन 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर पूरे राज्य में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। वहीं, पश्चिमी-पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, अररिया, किशनगंज और कुछ अन्य जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

weather.jpg

दिल्ली में मानसून की बारिश ( Delhi Weather Forecast )
दिल्ली में मानसून की दस्तक के साथ ही मौसम रंग बदलने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर के मध्य, पूर्व, पश्चिम, उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली, फरीदाबाद, नोयडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम आदि जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

ट्रेंडिंग वीडियो