
मौसमः दिल्ली-एनसीआर में रहेगा गर्मी का तांडव, केरल-कर्नाटक में बरसेंगे बदरा
नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान फानी के बाद लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है। देशभर में एक तरफ जहां गर्मी ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया है वहीं देश के दक्षिण इलाकों में बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग की माने दिल्ली-एनसीआर में अभी गर्मी और बढ़ने वाली है। देश के कई इलाकों में जबरदस्त लू भी चलेगी।
इन इलाकों में बारिश के आसार
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक तूफान फानी के जाने के बाद भी देश के दक्षिण इलाकों में खास तौर पर केरल, दक्षिण कर्नाटक में हवा में नमी बनी हुई है। ऐसे में इन इलाकों में मंगलवार को बारिश होने की पूरी संभावना है। जबकि यहां 50 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। कई जगह पर गरज के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं।
यहां लू कर देगी लाचार
भारतीय मौसम विभाग ने जहां एक तरफ बारिश वाले इलाकों की जानकारी दी है वहीं अपने पूर्वानुमानों में बताया कि तटीय आंध्र प्रदेश में लू चलेगी। यही नहीं देश के पश्चिमी राजस्थान, विदर्भ, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु और पुद्दुचेरि के कुछ इलाकों में भीषण लू चलने के आसार हैं।
दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का तांडव
देश के उत्तरी इलाकों में गर्मी अपना विकराल रूप धारण करने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में गर्मी का तांडव यूं ही जारी रहेगा। दिल्ली और एनसीआर में पारा लगातार बढ़ने वाला है। सोमवार को राजधानी दिल्ली का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा। मंगलवार को भी तापमान ऐसा ही रहने की संभावना है।जबकि आने वाले दिनों में इसके 45 डिग्री तक जाने की उम्मीद है। लू का असर पंजाब, हरियाणा में भी देखने को मिलेगा।
यूपी-बिहार में भी सताएगी गर्मी
दिल्ली एनसीआर के अलावा यूपी-बिहार में भी मौसम का गर्म मिजाज ही देखने को मिलेगा। यहां के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार सुबह से ही चिलचिलाती धूप देखने को मिली और तापमान में इजाफा हुआ, यहां भी लोगों कों गर्मी ने काफी तंग किया है। मौसम विभाग की माने तो फिलहाल यहां गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है। बल्कि गर्मी और प्रचंड हो सकती है।
Published on:
07 May 2019 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
