
1- विदेशों में आज मनाई जाएगी ईद
भारत में कल मनाई जा सकती है ईद
कई देशों में ईद मंगलवार को मनाई जाएगी
यूएई का 4 जून को ईद मनाने का फैसला
शावल 1440 हिजरी का पहला दिन है वजह
2- केजरीवाल और कैबिनेट जनता के बीच रहेगी
सीएम अरविंद केजरीवाल जनता के बीच रहेंगे
पूरी कैबिनेट भी आज से दिल्लीवालों के बीच होगी
लोगों की समस्याएं सुन मौके पर ही समाधान की कोशिश
सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण और समीक्षा
3- दिल्ली में अगले तीन दिनों तक यलो अलर्ट
तेज गर्मी के साथ लू का कहर जारी
तीन दिनों तक फिर हो सकती है हल्की बारिश
सोमवार को बादल छाने से धूप से मिली कुछ राहत
दिल्ली के तापमान में थोड़ी और गिरावट दिखी
4- किरण बेदी की याचिका पर SC में सुनवाई
पुडुच्चेरी की लेफ्टिनेंट गवर्नर हैं बेदी
मद्रास हाईकोर्ट के आदेश को दी है चुनौती
मद्रास HC ने दिया था क्षेत्राधिकार संबंधी आदेश
कैबिनेट की सलाह की उपेक्षा नहीं कर सकते
5- थियानमेन चौक नरसंहार पर हो सकता है खुलासा
अमरीका ने चीन से इसके आंकड़े बताने को कहा
मारे गए लोगों के आंकड़े घोषित करने की बात
जेल में कैद लोगों को छोड़ने की भी अपील
नरसंहार की 30वीं बरसी पर जारी किया बयान
6- भारतीय वायुसेना के लापता विमान की तलाश जारी
AN-32 विमान सोमवार को हो गया था लापता
वायुसेना के इस विमान में 13 लोग सवार थे
C-130J और सेना की टुकड़ी खोज में जुटी
असम के जोरहाट से अरुणाचल जा रहा था विमान
7- पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर गिरावट
छठे दिन लगातार कम हुए ईंधन के दाम
छह दिन में डीजल एक रुपये से ज्यादा सस्ता
पेट्रोल के दाम में 60 पैसे प्रतिलीटर की कमी
क्रूड ऑयल के दाम गिरना है इसकी वजह
8- श्रीलंका से आज भिड़ेगी अफगानिस्तान
दोनों टीमें खाता खोलना चाहेंगी
न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया था
अब श्रीलंका हर हाल में जीतना चाहेगी
अफगानिस्तान के खिलाड़ी उलटफेर में हैं माहिर
Updated on:
04 Jun 2019 11:25 am
Published on:
04 Jun 2019 08:19 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
