
कश्मीर की डल लेक में जमा पानी
नई दिल्ली। देशभर में सर्दी ( weather report ) ने अपने पैर पसार लिए हैं। उत्तर भारत के साथ पहड़ों पर मौसम सर्द हो चला है। खास तौर पर जम्मू-कश्मीर ( Kashmir Cold wind ) में तो हालात और भी खराब हैं। यहां द्रास सेक्टर में तापमान -30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जो देश का सबसे ठंडा स्थान रहा।
खास बात यह है कि घाटी में इतनी ठंड बढ़ गई है कि डल झील ( Dal Lake ) के बाहरी हिस्से तक जम चुके हैं। श्रीनगर में बीती रात मौसम की सबसे ज्यादा ठंडी रात दर्ज की गई। यहां तापमान -5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।
कई जगह शून्य से नीचे पारा
घाटी में इस वक्त सर्दी का आलम ये है कि कई इलाकों में पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है। शीतलहर की जकड़ में इस वक्त पूरी घाटी है। कश्मीर और लद्दाख में ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां तापमान शून्य से ऊपर दर्ज हुआ हो।
दो इंच मोटी बर्फ की चादर
यहां हर जगह ठहरा हुआ पानी तक जम गया है। झील डल के बाहरी किनारों पर बर्फ की दो इंच मोटी बर्फ जम चुकी है। जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं।
पिछले 24 घंटे में तापमाप
हिमाचल प्रदेश के शिमला में पारा -1.4 दर्ज किया गया। जबकि जम्मू-कश्मीर में 0.6 दर्ज किया गया है। बिहार और यूपी में पारा 4 से 7 डिग्री तक लुढ़का है।
Published on:
26 Dec 2019 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
