22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : आज सुबह दिल्ली में तेज बारिश, आईएमडी ने जताई इस बात की आशंका

Delhi NCR में 3, 4 और 5 जनवरी को भारी बारिश भी हो सकती है। 4 और 5 जनवरी उत्तर भारत के सभी राज्यों में भारी बारिश की आशंका।

less than 1 minute read
Google source verification
weather.png

हिमाचल प्रदेश के केलांग में तापमान शून्य से 7.3 डिग्री नीचे।

नई दिल्ली। उत्तर भारत में जारी शीतलहर के बीच दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश का सिलसिला कल से जारी है। भारत मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिन तक तेज बारिश की आशंका जताई है। दिल्ली-एनसीआर में 3, 4 और 5 जनवरी को भारी बारिश भी हो सकती है। 4 और 5 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में भारी बारिश होगी। आशंका तो इस बात की भी है कि ओले भी गिर सकते हैं।

Weather: ठंड का टॉर्चर जारी, इन शहरों में बारिश से और भी गिरेगा तापमान, जानिये मौसम का हाल

दिल्ली के पालम में 0.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। रिज इलाका आयानगर और लोधी रोड में बूंदाबांदी हुई है। वहीं हिमाचल प्रदेश के केलांग में तापमान शून्य से 7.3 डिग्री नीचे चला गया है। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत पर शुरू हो गया है।

राजस्थान के फतेहपुर शेखावटी में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है। पांच दिनों तक लगातार पारा माइनस में है।हरियाणा के हिसार में तापमान गिरकर दो डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। दोनों ही राज्यों के कई हिस्सों में रातभर बारिश हुई।