scriptWeather Update: Heat wave continues in UP, Rajasthan, MP other states, not expect relief from heat till July 7 | Weather Update: यूपी-राजस्थान-एमपी समेत कई राज्यों में लू का कहर जारी, 7 जुलाई तक न करें राहत की उम्मीद | Patrika News

Weather Update: यूपी-राजस्थान-एमपी समेत कई राज्यों में लू का कहर जारी, 7 जुलाई तक न करें राहत की उम्मीद

locationनई दिल्लीPublished: Jul 02, 2021 07:21:06 pm

Submitted by:

Dhirendra Mishra

आईएमडी ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटे तक लू चलने की संभावना जाहिर कर साफ कर दिया है कि देश के इन क्षेत्रों में रहने वाले लोग अभी भीषण गर्मी से राहत की उम्मीद न करें।

heat wave
नई दिल्ली। उत्तर भारत के अधिकांश क्षेत्रों में 'लू' का प्रकोप चरम पर है। चिलचिला देने वाली गर्मी ने लोगों की परेशानियों में इजाफा कर दिया है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग द्वारा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटे तक गर्म हवाएं यानी लू के चलने की संभावना जाहिर कर साफ कर दिया है कि देश के इन क्षेत्रों में रहने वाले लोग अभी कुछ और दिनों तक भीषण गर्मी से राहत की उम्मीद न करें। वहीं, दिल्ली और आसपास के इलाकों में 7 जुलाई तक मानसून की बारिश होने की संभावना नहीं है। जुलाई के मध्य तक सामान्य से कम बारिश होगी। इससे पहले 2012 में मानसून दिल्ली में इतनी देर से पहुंचा था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.