27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: Churu में सूरज का आग बरसाना जारी, जानिए Delhi समेत भारत के Top 10 शहरों का Temperature

Weather Update Today के मुताबिक गर्मी से लोग जमकर परेशान। राजस्थान के तीन इलाके Top 10 Hot Cities की सूची में टॉप पर। तापमान ( Temperature ) में कमी आना शुरू, जल्द मिलेगी राहत।

2 min read
Google source verification
heatwave_condition_in_india.jpg

heatwave condition in India

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कहर ( coronavirus pandemic ) के बीच आसमान से आग ( Heatwave ) बरसनी शुरू हो चुकी है और गर्मी रोज अपने रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है। बुधवार को देश में फिर से राजस्थान के चूरू ( Churu news ) में पारा 50 डिग्री सेल्सियस के नजदीक (49.6 डिग्री) पहुंच गया। जबकि दिल्ली ( delhi weather ) के पालम में तापमान 47.2 डिग्री दर्ज किया गया। उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते लोग घरों में कैद हो गए हैं। चलिए जानते हैं बुधवार को देश के 10 सबसे गर्म ( Top 10 Hottest Cities ) शहरों के बारे में।

तीन महीने से भी ज्यादा वक्त बाद देश में कोरोना वायरस का अनोखा केस आया सामने, घोड़े को किया क्वारंटाइन

भारतीय मौसम विभाग ( Indian Met Department ) के मुताबिक बुधवार को पश्चिमी राजस्थान के चूरू में सर्वाधिक 49.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इसके बाद दूसरे नंबर पर राजस्थान के ही गंगानगर में 48.9 डिग्री तापमान रहा। इसके बाद 48.0 डिग्री के साथ बीकानेर तीसरे नंबर पर रहा। जबकि चौथे नंबर पर 47.2 डिग्री सेल्सियस पारे के साथ पूर्वी राजस्थान का कोटा और दिल्ली का पालम संयुक्त रूप से मौजूद रहा।

इसके बाद पांचवे नंबर पर गर्मी की मार 46.8 डिग्री के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के बांदा में तो छठे नंबर पर इलाहाबाद में 46.8 डिग्री के साथ लोगों को झेलनी पड़ी। सातवें नंबर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के झांसी में 46.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। आठवें पायदान पर 46.4 डिग्री के साथ विदर्भ का चंदरपुर रहा। नौवें नंबर पर 46.3 डिग्री तापमान हरियाणा के हिसार में रिकॉर्ड किया गया, तो दसवें नंबर पर 46.2 डिग्री तापमान पूर्वी मध्य प्रदेश के नौगांग में रिकॉर्ड हुआ।

मौसम विभाग ने आगे बताया कि बुधवार को उत्तर-पश्चिमी और मध्य भारत के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिरा। पारे की यह गिरावट इन इलाकों में तापमान के नीचे आने की ओर ईशारा कर ररही है।

हीट वेव का आंकड़ा

मौसम विभाग द्वारा बुधवार के लिए हीटवेव की कंडीशन वाले इलाकों की भी सूची जारी की गई है। इसके मुताबिक उपरोक्त इलाकों को छोड़कर हमीरपुर, फलोदी, जैसलमेर, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, वनस्थली, जयपुर, वाराणसी, कानपुर, दिल्ली के सफदरजंग और लोधी रोड, हरियाणा के अंबाला, नारनौल, रोहतक और पंजाब के बठिंडा और फरीदकोट में लोगों को हीटवेव का सामना करना पड़ा।