11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मौसम विभाग का अलर्टः ओडिशा-छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में भारी बारिश के आसार

Weather Udpate देश के पांच राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट कुछ राज्यों में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश करीब चार राज्यों में थम सकता है बारिश का सिलसिला

2 min read
Google source verification
monsoon.jpg

सुबह से आसमान साफ, दिन भर खिल रही धूप, सामान्य के करीब पहुंचा तापमान

नई दिल्ली। देश के कई इलाकों में इन दिनों मानसून जरूरत से ज्यादा मेहरबान है। खास बात यह है कि अभी इसके बने रहने के ही आसार हैं। दरअसल भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आज देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी इलाकों में भी जोरदार बारिश के आसार हैं।

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, केरल, कर्नाटक के तटीय इलाकों में जोरदार बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा रखी हैं।

यही नहीं उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में भी लगातार हो रही बारिश के बाद भूस्खलन की घटनाओं ने जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है।

इन राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने एक बार फिर सबसे बड़ा अलर्ट जारी किया है।

देश के कुछ राज्यों में बारिश एक बार फिर अपना विकराल रूप दिखा सकती है।

IMD ने जिन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है उनमें छत्तीसगढ़, ओडिशा और पूर्वी राजस्थान प्रमुख रूप से शामिल हैं।

इन इलाकों में कम होगी बारिश
मौसम की जानकारी देने वाली संस्था स्काइमेट के मुताबिक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गुजरात, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे में बारिश में गिरावट होने का अनुमान है।

इन इलाकों में चलेगी आंधी, गिर सकती है बिजली
झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने अपनी चेतावनी में कहा कि तेज हवाएं, जिनकी रफ्तार 45-55 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है।

मछुआरों को दूर रहने की सलाह
इसके साथ ही पश्चिम-मध्य और दक्षिण-पश्चिम अरब सागर, बंगाल के पूर्व-मध्य खाड़ी और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तक इन हवाओं का असर देखा जा सकेगा। मौसम विभाग ने मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक इन इलाकों में ना जाने की सलाह दी है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग