
लगातार बदल रहा मौसम का मिजाज
नई दिल्ली। देशभर में मौसम का मिजाज ( weather update ) लगातार बदल रहा है। मानसून ( Monsoon in India ) ने देश के कई राज्यों में अपनी जोरदार आमद दर्ज करवा दी है। वहीं अब पहाड़ों पर भी मानसून काफी सक्रिय हो गया है। यहां पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। वहीं भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) के मुताबिक पहाड़ों पर अगले कुछ दिनों मौसम का यही हाल रहेगा। हिमाचल प्रदेश ( Rainfal Himachal Pradesh ) में भारी बारिश की संभावना के बीच ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं उत्तराखंड में अगले तीन दिन मौसम विभाग ने अच्छी बारिश के संकेत दिए हैं। हिमाचल में इस वक्त मानसून काफी मेहरबान है। ऊना स्थित सचिवालय समेत कई सरकारी दफ्तरों में बारिश का पानी जमा हो गया है।
प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बुधवार 29 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, 30 जुलाई को भी प्रदेश में येलो अलर्ट रहेगा। इससे पहले, मंगलवार को हिमाचल के कांगड़ा जिले में झमाझम बारिश हुई है। धर्मशाला में सबसे अधिक 90 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
इसके अलावा, मनाली में 15 एमएम, कांगड़ा में 9 एमएम, पालमपुर 40 एमएम, बिलासपुर में 43 एमएम, ऊना में 42 एमएम और मंडी के सुंदरनगर में 16 एमएम बारिश हुई है।
देशभर में इस वक्त मानसून अपनी जोरदार आमद दर्ज करवा रहा है। फिर चाहे मैदानी इलाके हों या फिर पहाड़ी। हर तरफ झमाझम बारिश का दौर है। पहाड़ों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने बुधवार यानी 29 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यानी यहां भारी बारिश की संभावना है।
वहीं 30 जुलाई के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। आपको बात दें कि पिछले दो दिन में हिमाचल प्रदेश में जोरदार बारिश हुई है। कई जिलों में हालात बिगड़ने लगे हैं।
मंगलवार को हिमाचल के कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा असर देखने को मिला। वहीं धर्मशाला में सबसे ज्यादा 90 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा, मनाली में 15 एमएम, पालमपुर 40 एमएम बारिश हुई है।
कई सरकारी दफ्तर हुए जलमग्न
लगातार बारिश के चलते कई जिलों में जल जमाव की स्थिति हो गई है। ऊना का सचिवालय जलमग्न हो गया। वहीं एएसपी कार्यालय, डीसी कॉलोनी के सरकारी आवासों सहित अन्य कार्यालयों में जल जमाव से बुरा हाल है।
बारिश की वजह के हिमचाल के कई जिलों में कमोबेश यही हाल है।
मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन में सामान्य से करीब 35 प्रतिशत अब तक कम बारिश हुई है। आपको बता दें कि हिमाचल में 24 जून को मानसून ने उपस्थिति दर्ज करवा दी थी। लेकिन अब भी प्रदेश में कम ही बारिश हुई है।
उत्तराखंड में चार दिन तक बारिश से राहत नहीं
उत्तराखंड में भी बारिश का दौर फिलहाल यूं ही जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक यहां आने वाले चार दिन तक मानसून मेहरबान रहेगा। यही वजह है कि आने वाले चार दिन भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।
इस दौरान देहरादून, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग और चमोली में खासी सावधानी बरतने की सलाह प्रशासन की ओर से दी गई है।
इन जिलों में रेड अलर्ट
उत्तराखंड में आने वाले चार दिन पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चंपावत के साथ-साथ पौड़ी इलाकों में भारी से भारी बारिश के आसार हैं। यही वजह है कि यहां मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि देहरादून, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग में ऑरेंज अलर्ट है।
Published on:
29 Jul 2020 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
