Weather Update: दिल्ली एनसीआर में सुबह से बारिश जारी, लंबा लगा जाम, कई राज्यों में अलर्ट
नई दिल्लीPublished: Jul 13, 2021 05:27:38 pm
आज दिल्ली में मॉनसून ने दस्तक दे दी। सुबह से जारी बारिश की वजह से दिल्ली के सबसे व्यस्त रहने वाली सड़कों में से एक एम्स फ्लाईओवर के नीचे पानी भर जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद ही सही, दिल्ली-एनसीआर में आज मॉनसून ने दस्तक दे दी। सुबह से दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश होने के बाद न केवल तापमान में कमी आई है, बल्कि मौसम सुहाना हो गया है और लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिली है। वहीं, बारिश की वजह से कई व्यस्ततम इलाकों में जल भराव की वजह से गाड़ियां रेंगती हुई नजर आई। कई स्थानों पर लंबा जाम लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और हरियाणा के गुरुग्राम में मॉनसून की एंट्री हो गई है।