
दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का अनुमान।
नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में शीतलहर का कहर जारी है। कई राज्यों में बारिश हो रही है जिससे न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात का सिलसिला जारी है। हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियों के साथ एक-दो स्थानों पर तेज़ वर्षा और ओलावृष्टि दर्ज की गई।
4-5 जनवरी को भी बारिश
भारत मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी यूपी और उत्तर राजस्थान में 3, 4 और 5 जनवरी को बारिश होगी। पंजाब में 3-4 जनवरी को भारी बारिश होगी। दिल्ली में तापमान में कुछ ज़्यादा बदलाव नहीं होगा और दिन ठंडे रहेंगे। दिल्ली में 4-5 जनवरी को भी बारिश होने की संभावना है।
Updated on:
04 Jan 2021 08:13 am
Published on:
04 Jan 2021 08:09 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
