scriptWeather Update Temperature cross 40 degree in Many states heat increase next few days | Weather Update: मार्च में ही झुलसा देने वाली गर्मी ने किया परेशान, इन राज्यों में 40 के पार हुआ पारा | Patrika News

Weather Update: मार्च में ही झुलसा देने वाली गर्मी ने किया परेशान, इन राज्यों में 40 के पार हुआ पारा

locationनई दिल्लीPublished: Mar 30, 2021 10:21:02 am

Weather Update मार्च में ही दिख रहा सूरज का सितम, देश के 25 से ज्यादा शहरों में 40 के पार हुआ पारा

Temperature high in many states
देश के कई इलाकों में हाई हुआ पारा, मार्च में टूट रहा गर्मी का रिकॉर्ड
नई दिल्ली। देशभर के अधिकतर राज्यों में मौसम का मिजाज ( weather update ) बेहद गर्म हो चला है। मार्च के महीने ही में सूरज के तेवरों ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। कई राज्यों में झुलसा देने वाली गर्मी ( Heat ) पढ़ना शुरू हो गई है। कई शहरों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। यही नहीं कुछ इलाकों में मार्च के महीने में ही पारे ने 43 डिग्री का आंकड़ा भी छू लिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.