Weather Update: मार्च में ही झुलसा देने वाली गर्मी ने किया परेशान, इन राज्यों में 40 के पार हुआ पारा
नई दिल्लीPublished: Mar 30, 2021 10:21:02 am
Weather Update मार्च में ही दिख रहा सूरज का सितम, देश के 25 से ज्यादा शहरों में 40 के पार हुआ पारा


देश के कई इलाकों में हाई हुआ पारा, मार्च में टूट रहा गर्मी का रिकॉर्ड
नई दिल्ली। देशभर के अधिकतर राज्यों में मौसम का मिजाज (
weather update ) बेहद गर्म हो चला है। मार्च के महीने ही में सूरज के तेवरों ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। कई राज्यों में झुलसा देने वाली गर्मी ( Heat ) पढ़ना शुरू हो गई है। कई शहरों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। यही नहीं कुछ इलाकों में मार्च के महीने में ही पारे ने 43 डिग्री का आंकड़ा भी छू लिया है।