8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम अपडेटः दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश के साथ उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी

Weather Udpate उत्तराखंड के चार जिलों में Orange alert देश के 8 राज्यों में Heavy Rainfall की चेतावनी जारी Delhi NCR में भी बारिश के बाद गिरा तापमान

2 min read
Google source verification
delhirain1.jpg

नई दिल्ली। देशभर में मानसून का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है। मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी इलाकों पर भी मानसून जमकर मेहरबान है। भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के चार जिलों में भारी से भारी बारिश होने के आसार हैं। यही वजह है कि राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और सीमांत जिले पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जिसके चलते सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

स्विस बैंक आज देश काला धन जमा करने वाले भारतीयों की लिस्ट, इन नामों को जानकर उड़ जाएंगे होश

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड के अलावा 7 अन्य राज्यों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। इन राज्यों में मध्य प्रदेश, ओडिशा, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश प्रमुख रूप से शामिल हैं।

उत्तराखंड में यहां जोरदार बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक रविवरा को उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के पौड़ी गढ़वाल, चमोली, हरिद्वार और कुमाऊं मंडल में आने वाले जिले बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और उधम सिंह नगर के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

इन इलाकों में बरसेंगे बदरा
तो वहीं स्काई मेट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तराखंड के दक्षिणी भागों और उससे सटे हिमाचल प्रदेश सहित मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, गुजरात, पश्चिमी तट में केरल तक, विदर्भ और उससे सटे मराठवाड़ा के हिस्सों में सक्रिय मानसून के सक्रिय रहने की संभावना है।

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश
लंबे समय से इंतजार कर रहे दिल्ली-एनसीआरवासियों के लिए रविवार का दिन सुकून भरा रहा। रविवार की सुबह ही बादलों के साथ हुई। जैसे ही दिन शुरू हुआ दिल्ली-एनसीआर में बादलों ने मेहरबानी दिखाई और झमाझम बारिश शुरू हो गई।

मौसम विभाग ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि रविवार के साथ ही सितंबर का पहला सप्ताह दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए सुकून भरा रहेगा। बारिश के साथ तापमान में गिरावट आएगी।

यहां सामान्य रहेगा मानसून
पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल व सिक्किम, उत्तरी बिहार, उत्तर प्रदेश की तराई क्षेत्र, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के दक्षिणी हिस्सों, राजस्थान के मध्य भागों, गुजरात और महाराष्ट्र के बाकी भागों, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश तट और तेलंगाना, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मॉनसून सामान्य रहने का अनुमान है।