18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम अपडेटः देश के 14 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, महाराष्ट्र में रेड अलर्ट

Weather Update Today बंगाल की खाड़ी में बन रहा है निम्न दबाव महाराष्ट्र के कई जिलों के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट अब शुरू हो रहा है ठंडी हवाओं का दौर

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Sep 18, 2019

38307_l_mm-rain-h.jpg

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग ने देशभर के मौसम को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी मानसून ने मुंह नहीं मोड़ा है। कई राज्यों में अभी भी जोरदार बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई और आसपास के इलाकों में गुरुवार को एक बार फिर भारी बारिश का असर देखा जा सकता है। इसके अलावा थाणे और आसापास इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट के मुताबिक 18 से 25 सितंबर के बीच महाराष्ट्र के अंदरुनी क्षेत्रों में बारिश में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

चंद्रयान-2 चीन से आई लैंडर विक्रम की पहली तस्वीर, देख कर आप भी रह जाएंगी दंग, कैसे बेसुध पड़ा है 'विक्रम'

इन राज्यों में भी भारी बारिश के आसार
दक्षिणी उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का अक्षेत्र बना हुआ है और मानसून ट्रफ हरियाणा से लेकर गंगीय पश्चिम बंगाल तक बनी हुई है।

इससे उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य भागों के साथ-साथ बिहार, झारखंड, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में कई जगहों पर मध्य और कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

पहाड़ों पर भी बदला मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के मुताबकि 23 सितंबर तक मौसम खराब रहने की संभावना है।

पूर्व मुख्यमंत्री की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में किया गया भर्ती, डॉक्टरों ने कही ये बात

अगले 19 और 20 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सिरमौर, सोलन, चंबा, मंडी, कुल्लू में भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

देश के मध्य भागों के ज्यादातर इलाकों में बारिश की तीव्रता में कमी आ रही है।

ऐसा इसलिए हैं क्योंकि मध्य प्रदेश पर बना निम्न दबाव का अक्षेत्र अब निषप्रभावी हो गया है।

उत्तर प्रदेश से तेलंगाना तक एक ट्रफ रेखा सक्रिया हो गई है।

जिसके चलते अनुमान है कि मध्य प्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र के विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तरी छत्तीसगढ़ के एक-दो क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।