16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम अपडेटः 10 राज्यों में भारी बारिश के आसार, रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

Weather Update Today कई राज्यों में जारी हुए तीनों अलर्ट मध्य प्रदेश के 38 जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी गुजरात, महाराष्ट्र समेत पहाड़ी इलाकों में बरसेंगे बदरा

2 min read
Google source verification
_1539369264.jpg

नई दिल्ली। देशभर में मानसून का असर दिखाई दे रहा है। खास तौर पर देश के मध्य भाग में इन दिनों मानसून कुछ ज्यादा ही मेहरबान है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिन तक मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहेगा। यही नहीं मध्य भारत के अलावा देश के 10 राज्यों में जोरदार बारिश के आसार बने हुए हैं।

दरअसल बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव के चलते कई राज्यों में मानसून सक्रिय हो रहा है।

चंद्रयान-2 ISRO ही नहीं कर रहा लैंडर विक्रम से संपर्क की कोशिश, यहां भी हो रहा बड़ा काम, अब कभी भी आ सकती है खुशखबरी

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए गुजरात, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय के साथ ही पूर्वी राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कोंकन, गोवा, दक्षिण कर्नाटक सहित नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों में भी तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है।

वहीं, दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए अब भी मानसून की बेरुखी बनी रहेगी। कहीं-कहीं हल्की बूंदा बांदी हो सकती है।

लेकिन ज्यादातर इलाकों में उमर और गर्मी से ही लोगों को दो-चार होना पड़ेगा।

भारत मौसम विज्ञान विभाग 13 सितंबर तक देश के 10 से ज्यादा राज्यों में जोरदार बारिश की संभावना बनी हुई है।

इनमें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित पूरे सूबे में बादलों की आवाजाही जारी रहने का संकेत दिया है।

इसके अलावा पूर्वी और पश्चिमी उप्र में हल्की बारिश की संभावना जताई है।

एमपी के 38 जिलों में अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश के पास मानसून की टर्फ लाइन बनी है, जिसके कारण राज्य में अगले तीनों दिनों तक बारिश की सम्भावना है। यहां 38 जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

यहां हवाओं में नमी की वजह से एक-दो स्थानों पर अचानक बारिश वाले बादल बन सकते हैं और हल्की बारिश भी हो सकती हैं।

यहां मौसम विभाग ने रेड अलर्ट भी जारी किया हुआ है।

गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश
गुजरात के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से बारिश ने बुरा हाल कर रखा है। अहमदाबाद से लेकर सूरत और वलसाड़ में बारिश के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पहाड़ी इलाकों में भी मानसून मेहरबान
मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी इलाकों में भी मानसून मेहरबान रहेगा।

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी अच्छी बारिश के आसार हैं।

उत्तराखंड के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से अच्छी बारिश हो रही है। यहां भूस्खलन की घटनाओं ने भी लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं।