16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पश्मिम बंगाल: बीजेपी का दावा, रथ यात्रा से पहले फाड़े गए अमित शाह के पोस्टर

कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि अभी तक रथ यात्रा के लिए सीएम ममता बनर्जी से आवश्यक अनुमती नहीं मिली है।

2 min read
Google source verification
amit shah

पश्मिम बंगाल: बीजेपी का दावा, रथ यात्रा से पहले फाड़े गए अमित शाह के पोस्टर

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में बीजेपी की रथ यात्रा होने वाली है। इस रथ यात्रा को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वार हरी झंड़ी दिखाए जाने के बाद शुरू किया जाएगा। लेकिन इससे पहले ही पार्टी के पोस्टर-बैनर को कुछ शरारती तत्वों द्वारा फाड़ दिया गया। इस बात का दावा बीजेपी की प्रदेश यूनिट की ओर से किया गया।

यह भी पढ़ें-कश्मीर: बारामुला के उरी सेक्टर में पाक सैनिकों ने की गोलीबारी, जवान घायल

फाड़े गए पोस्टर बैनर

बीजेपी की प्रदेश यूनिट ने कहा कि पोस्टर-बैनर फाड़े जाने की घटना कूचबिहार में हुई है। बता दें कि बीजेपी द्वारा इस रथ यात्रा के लिए कूचबिहार को माथाभांगा और दिनहाटा से जोड़ने वाले हाईवे पर कई स्वागत द्वार बनाए गए है। बीजेरी प्रदेश इकाई के मुताबिक बुधवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घुघुमारी पर ऐसे ही एक स्वागत द्वार को टूटा पाया। इस दौरान शरारती तत्वों ने शाह की तस्वीर वाला एक फ्लैक्स बोर्ड भी नूकसान पहुंचाया। बीजेपी स्थानीय कार्यकर्ता के मुताबिक कुछ शरारती तत्वों ने हमारे पोस्टरों को फाड़े।

यह भी पढ़ें-दिनदहाड़े बीच बाजार हाईकोर्ट के वकील की गोली मारकर हत्या, राजधानी में मचा हड़कंप

रथ यात्रा के लिए बीजेपी को नहीं मिली अनुमती

उन्होंने शक जाहिर करते हुए कहा,'हमें शक है कि ये करतूत टीएमसी के गुंडों की है। अगर वो समझते हैं कि वो हमें ऐसी हरकतों से डरा सकते हैं तो हम उन्हें बताना चाहते हैं कि हम अमित शाह जी की रथ यात्रा में बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे।' वहीं, इस मामले में बीजेपी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि अभी तक हमे इस कार्यक्रम के लिए सीएम ममता बनर्जी से आवश्यक अनुमती नहीं मिली है। उन्होंने ने बताया कि रथ यात्रा को लेकर राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को कई बार लिखा गया है, लेकिन इसके बावजूद अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है।वहीं, बीजेपी ने इस मामले में कोलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की और कोर्ट से गुहार लगाई है कि वह इसमें दखल दें।