
बीजेपी नेताओं ने इसे टीएमसी का तुष्टिकरण की राजनीति करार दिया है।
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के हाथरस गैंगरेप से मां सीता अपहरण की तुलना करना तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी को उल्टा पड़ गया है। धर्म के आधार पर अपमानजनक और विवादित बयान देने पर उनके खिलाफ पश्चिम बंगाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। बीजेपी ने टीएमसी सांसद के बयान को मां सीता का अपमान बताया था।
तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने माता सीता को लेकर विवादित बयान दिया था। कल्याण बनर्जी के बयान के बाद बीजेपी हमलावर हो गई। बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा और प्रवक्ता संबित पात्रा ने सवाल कड़े करते हुए पूछा कि क्या इस तरह का बयान कल्याण बनर्जी किसी और धर्म को लेकर दे सकते हैं? बीजेपी ने ममता बनर्जी पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप भी लगाया।
टीएमसी सांसद ने क्या कहा?
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि सीता ने राम से कहा था कि मेरा सौभाग्य था कि रावण ने मेरा हरण किया। अगर तुम्हारे चेलों ने किया होता तो मेरा हाल भी हाथरस जैसा होता। कल्याण बनर्जी का यह वीडियो पश्चिम बंगाल बीजेपी की ओर से जारी किया गया है। वीडियो कब का है और कहां का है, इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Updated on:
11 Jan 2021 01:05 pm
Published on:
11 Jan 2021 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
