
बम हमले में घायल मंत्री जाकिर हुसैन की हालत खतरे से बाहर।
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल सरकार ने एक दिन पहले ममता के मंत्री पर बम से हमले की जांच सीआईडी को सौंप दी है। इस बारे में जरूरी आदेश जारी कर दिए गए हैं। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने इस हमले की निंदा की है। बीजेपी के नेताओं ने इस घटना पर चिंता भी जाहिर की है।
बम हमले में कई घायल
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान चरम पर है। ताजा मामले में ममता सरकार में मंत्री जाकिर हुसैन पर बम से हमला सुर्खियों में हैं। इस हमले में मंत्री समेत कई लोग घायल हुए हैं। बीजेपी ने इस घटना की निंदा की है। मुर्शिदाबाद बम हमले में मंत्री जाकिर हुसैन बाल-बाल बच गए। अभी तक हमलावर का पता नहीं चला है।
मंत्री की हालत खतरे से बाहर
घटना के बाद गंभीर हालत में मंत्री जाकिर हुसैन को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उसके बाद उन्हें कोलकाता रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है। मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक का कहना है कि वह स्थिर और खतरे से बाहर है।
Updated on:
18 Feb 2021 11:00 am
Published on:
18 Feb 2021 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
