
ममता बनर्जी ने घटना को खुद के खिलाफ साजिश बताया था।
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में चार दिन पहले नंदीग्राम विधानसभा सीट से पर्चा दाखिल करने के बाद चुनाव प्रचार के दौरान बिरूलिया में ममता बनर्जी घायल हो गई थीं। उन्होंने इस घटना के बाद किसी का नाम लिए बगैर मीडिया को बताया था कि यह हमला उनके खिलाफ एक साजिश का हिस्सा है। लेकिन चुनाव आयोग ने उनपर किसी तरह के हमले से इनकार किया है।
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के चुनाव पर्यवेक्षकां और मुख्य सचिव की रिपोर्ट के आधार पर कहा है कि 10 मार्च को चुनाव प्रचार के दौरान सीएम ममता बनर्जी पर हमला नहीं हुआ था। यानि ईसी ने सीएम पर हमले से साफ इनकार कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट में बताया गया है उन हमले की बात को साबित नहीं किया जा सकता है। ऐसा इसलिए कि इस बारे में प्रत्यक्षदर्शियों की राय अलग-अलग हैं। घटनास्थल के पास एक दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा भी घटना के वक्त काम नहीं कर रहा था।
Updated on:
14 Mar 2021 02:36 pm
Published on:
14 Mar 2021 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
