
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के वन मंत्री राजीव बनर्जी की कार रविवार को कोलकाता में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। बनर्जी अपनी कार से कोलकाता के कस्बा इलाके में कहीं जा रहे थे, तभी अचानक किसी मालवाहक वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। अच्छी बात ये रही कि इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गये। हालांकि गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
वहीं इस दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस फौरन अलर्ट हो गई। घटनास्थल पर पहुंच पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। इसके कुछ ही घंटे में जिस मालवाहक वाहन ने टक्कर मारी उसे भी बरामद कर लिया गया। साथ ही चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक शख्स का नाम विनोद मिश्र और अभी उससे पूछताछ चल रही है। पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है।
Published on:
03 Jan 2021 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
