
टीएमसी समर्थकों ने जेपी नड्डा के काफिले पर बोला था हमला।
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच जारी सियासी टकराव के बीच राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट भेज दी है। राज्यपाल ने पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की वर्तमान स्थिति को लेकर अपनी रिपोर्ट भेजी हैं। गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बंगाल के राज्यपाल से राज्य में बिगड़ रही कानून व्यवस्था, नेताओं पर बढ़ रहे हमलों को लेकर रिपोर्ट देने को कहा था।
एक दिन पहले हुआ था जेपी नड्डा के काफिले पर हमला
बता दें कि गुरुवार को डायमंड हार्बर जाते समय टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला बोला था। इस हमले में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और दिग्गज नेता मुकुल राय घायल हो गए थे। बीजेपी ने टीएमसी समर्थकों द्वारा हमला करने का आरोप लगाया था। टीएमसी समर्थकों ने जेपी नड्डा की गाड़ी पर पत्थर फेंके। उनके अलावा कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर भी हमला हुआ था।
Updated on:
11 Dec 2020 11:04 am
Published on:
11 Dec 2020 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
