
पश्चिम बंगाल राज्यपाल जगदीप धनखड़।
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बीते दिनों ममता सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री को संविधान का पालन करना होगा। वह अपने रास्ते से नहीं भटक सकती हैं।
मुझे इस बात का मलाल है
इस दौरान एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का मलाल है कि अनधिकृत लोग बिना कानूनी अधिकार के राजनीतिक सत्ता पर कब्जा कर लेते हैं। यह तब है जब मैं एक अपील करता हूं, घुसपैठियों के लिए शक्ति गलियारों को पवित्र करता हूं। अन्यथा, जो कोई भी राजनीति करते हैं, वह उनकी तलाश है , मेरी नहीं।
पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर शुक्रवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें उन्होंने कहा था पार्टी रास्ते से नहीं भटक सकती हैं। राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति लंबे समय से लगातार बिगड़ रही है।
Updated on:
12 Dec 2020 05:01 pm
Published on:
12 Dec 2020 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
