नई दिल्लीPublished: Jun 07, 2021 03:42:00 pm
Shaitan Prajapat
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा उन पर राजभवन में ओएसडी पदों पर परिवार के लोगों और परिचितों को नियुक्त करने के आरोप गलत है।
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की राजनीति में आए दिन कुछ ना कुछ होता रहता है। बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच अक्सर खींचतान चलती रहती है। लेकिन इस बार प्रदेश के गवर्नर जगदीप धनखड़ पर अपने रिश्तेदार को नौकरी लगवाने का आरोप लगा है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि इनमें कोई सच्चाई नहीं है। ये आरोप बेबुनियाद है। इसके साथ ही उन्होंने इन्हें राज्य में खतरनाक कानून एवं व्यवस्था की स्थिति से ध्यान हटाने का तिकड़म करार दिया है। टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने एक दिने पहले यानी रविवार को गवर्नर पर आरोप लगाए थे कि राजभवन में अपने तीन रिश्तेदार को नौकरी दी है। इसके बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने तथ्यों का साथ जवाब दिया है।