ममता बनर्जी की सरकार ने फैसला ले लिया है। होटलों और क्लबों को अनुमति दे दी है। इस नए नियम के अनुसार, तीन स्टार या उससे ज्यादा स्टार वाले होटल व क्लब साल में 365 दिन शराब परोस सकेंगे। लोगों को ड्राय डे के दिन भी इन जगहों पर शराब मिलेगी। इतना ही नहीं, राज्य सरकार ने ड्राय डे भी कम कर दिए हैं। अभी तक 12 ड्राय डे हैं। अब सरकार ने इस संख्या को घटाकर ड्राय डे की संख्या साढ़े चार कर दी है। बहरहाल, अब गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती, मुहर्रम और दोल जतरा के दिन दोपहर दो बजे तक ड्राय डे रहेगा।