19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पश्चिम बंगाल में अब ड्राय डे पर भी मिलेगी शराब

राज्य सरकार ने ड्राय डे भी कम कर दिए हैं। अभी तक 12 ड्राय डे थे। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

rohit panwar

Aug 23, 2016

liquor

liquor

कोलकाता. देशभर में शराब को लेकर सरकारें नई नीति बना रही हैं। एक ओर जहां बिहार ने रोक लगा दी है तो वहीं पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल ने राजस्व बढ़ाने के लिए नियमों में ढिलाई बरती है। यहां अब ड्राय डे पर भी होटल और क्लब में शराब मिलेगी।

होटल व क्लब साल में 365 दिन शराब परोस सकेंगे

ममता बनर्जी की सरकार ने फैसला ले लिया है। होटलों और क्लबों को अनुमति दे दी है। इस नए नियम के अनुसार, तीन स्टार या उससे ज्यादा स्टार वाले होटल व क्लब साल में 365 दिन शराब परोस सकेंगे। लोगों को ड्राय डे के दिन भी इन जगहों पर शराब मिलेगी। इतना ही नहीं, राज्य सरकार ने ड्राय डे भी कम कर दिए हैं। अभी तक 12 ड्राय डे हैं। अब सरकार ने इस संख्या को घटाकर ड्राय डे की संख्या साढ़े चार कर दी है। बहरहाल, अब गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती, मुहर्रम और दोल जतरा के दिन दोपहर दो बजे तक ड्राय डे रहेगा।

कारोबारियों ने फैसले को बेहतर बताया

कारोबारियों ने सरकार के इस फैसले पर सहमति जताई। एक कारोबारी कहते हैं कि लोग ड्राय डे के दिन भी ज्यादा पैसे देकर शराब पीते हैं। वे ड्राय डे से पहले ही शराब ले आते हैं। ऐसे में ड्राय डे का मतलब नहीं है। वहीं जानकारों का कहना है कि इससे राजस्व बढ़ेगा। बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार का राजस्व लगातार घट रहा है। माना जा रहा है कि इसकी भरपाई के लिए यह निर्णय लिया गया है।