नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के बंगाल दौरे पर हैं। रविवार को उनके बंगाल दौरे का दूसरा दिन है। अमित शाह बीरभूम में है। बीरभूम में अमित शाह शांति निकेतन स्थित विश्वभारती यूनिवर्सिटी पहुंचे। यहां पर उन्होंने गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर को श्रद्धांजलि दी। अमित शाह ने बीरभूम में बाउल गायक के घर दोपहर का भोजन किया। इसके बाद वे बोलपुर में रोड शो में शामिल हुए।