
कैलाश विजयवर्गीय के पास पहले से है जेड श्रेणी की सुरक्षा।
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा के काफिले पर टीएमसी कार्यकर्ताओं के हमले में घायल हुए पार्टी के पश्चिम बंगाल प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। केंद्र सरकार उन्हें पहले से ही जेड सुरक्षा दे रखी है। लेकिन इस हमले के बाद उनकी जान के खतरे को देखते हुए अब उन्हें बुलेट प्रूफ कार सुरक्षा के लिहाज से मुहैया कराया गया है। ताकि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने फिर हमला किया तो उनकी जान की रक्षा हो सके।
10 दिसंबर को हुआ था नड्डा के काफिले पर हमला
बता दें कि 10 दिसंबर,2020 को जेपी नड्डे के काफिले पर पश्चिम बंगाल में हमला हुआ था। काफिले में शामिल बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल प्रभारी विजयर्गीय घायल हो गए थे। इस घटना में मुकुल रॉय भी घायल हुए थे। घटना के वक्त जेपी नड्डा अपने काफिले में शामिल नेताओं और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ डायमंड हार्बर जा रहे थे।
Updated on:
14 Dec 2020 03:09 pm
Published on:
14 Dec 2020 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
