7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

West Bengal : कृषि कानूनों के खिलाफ वामपंथी संगठनों का प्रदर्शन, उत्तर 24 परगना में किया रेलवे ट्रैक को ब्लॉक

उत्तर 24 परगना में वामपंथी संगठनों का प्रदर्शन जारी। केंद्र सरकार को दी देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी।

less than 1 minute read
Google source verification
left

उत्तर 24 परगन में वामपंथी संगठनों का प्रदर्शन जारी।

नई दिल्ली। एक तरफ केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली पहुंचने वाले हैं तो दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में वामपंथी संगठनों के कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतर आए हैं। जानकारी के मुताबिक वामपंथी कार्यकर्ताओं ने उत्तर 24 परगना के बेलघरिया स्टेशन पर रेल ट्रैक को ब्लॉक कर दिया है। लेफ्ट समर्थित श्रमिक संगठनों के कार्यकर्ता सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। ट्रेड यूनियन के सदस्य नए श्रम का भी विरोध कर रहे हैं। वामपंथी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मांगे न मानने पर केंद्र सरकार को देशव्यापी देशव्यापी आंदोलन शुरू करने की भी चेतावनी दी है।

दिल्ली मेट्रो ने जारी की एडवाइजरी

दें कि कृषि संबंधी कानूनों के विरोध में पंजाब के किसान दिल्ली पहुंचने वाले हैं। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को देखते हुए दिल्ली फरीदाबाद की सीमाएं सील कर दी गई हैं। अर्ध सैनिक बलों को सीमा पर तैनात कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस को भी सुरक्षा के लिहाज से सतर्क रहने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि किसान दिल्ली पहुंचने में सफल रहे तो इसका असर दिल्ली मेट्रो सेवा पर भी हो सकता है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने भी किसान आंदोलन को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। साथ ही कई ट्रैक पर मेट्रो सेवा को रोक दिया गया है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग