21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

West Bengal : पार्टी कार्यकर्ताओं की पिटाई के बाद लेफ्ट का बंद आज

लेफ्ट ने पश्चिम बंगाल में 12 घंटे बंद का आह्वान किया। वाम संगठनों के नेता कार्यकर्ताओं की पिटाई से नाराज।

less than 1 minute read
Google source verification
left march

लेफ्ट ने पश्चिम बंगाल में किया बंद का आह्वान।

नई दिल्ली। तीन दिन पहले पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के नबाना में पार्टी के कार्यकर्ताओं की पिटाई के बाद से वामपंथी संगठनों में आक्रोश चरम पर है। यही वजह है कि पार्टी कार्यकर्ताओं की पिटाई के विरोध में वामपंथी संगठनों ने आज पश्चिम बंगाल में 12 घंटे बंद का आह्वान किया है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वामपंथी संगठनों के इस रुख से तृणमूल कांग्रेस की सियासी परेशानी इससे और बढ सकती है।

दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग

बता दें कि कोलकाता में बीते मंगलवार को महिला संगठनों पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में बुधवार को दार्जिलिंग जिला माकपा की महिला संगठन गणतांत्रिक महिला समिति की ओर से सिलीगुड़ी में धिक्कार रैली निकाली गई थी। इस मौके पर संगठन की जिलाध्यक्ष स्निग्धा हाजरा ने कहा कि महिला संगठन से जुड़ी महिलाएं अपने अधिकारों की मांग को लेकर कोलकाता में प्रदर्शन कर रही थीं। जिन पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया गया। पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इस मामले में शामिल पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।