West Bengal : पार्टी कार्यकर्ताओं की पिटाई के बाद लेफ्ट का बंद आज
- लेफ्ट ने पश्चिम बंगाल में 12 घंटे बंद का आह्वान किया।
- वाम संगठनों के नेता कार्यकर्ताओं की पिटाई से नाराज।

नई दिल्ली। तीन दिन पहले पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के नबाना में पार्टी के कार्यकर्ताओं की पिटाई के बाद से वामपंथी संगठनों में आक्रोश चरम पर है। यही वजह है कि पार्टी कार्यकर्ताओं की पिटाई के विरोध में वामपंथी संगठनों ने आज पश्चिम बंगाल में 12 घंटे बंद का आह्वान किया है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वामपंथी संगठनों के इस रुख से तृणमूल कांग्रेस की सियासी परेशानी इससे और बढ सकती है।
Siliguri: The Left Front has called for a 12-hour bandh in West Bengal today to protest after its workers were allegedly beaten up during a march to Nabanna in Kolkata yesterday pic.twitter.com/fHxFGnmOwt
— ANI (@ANI) February 12, 2021
दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग
बता दें कि कोलकाता में बीते मंगलवार को महिला संगठनों पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में बुधवार को दार्जिलिंग जिला माकपा की महिला संगठन गणतांत्रिक महिला समिति की ओर से सिलीगुड़ी में धिक्कार रैली निकाली गई थी। इस मौके पर संगठन की जिलाध्यक्ष स्निग्धा हाजरा ने कहा कि महिला संगठन से जुड़ी महिलाएं अपने अधिकारों की मांग को लेकर कोलकाता में प्रदर्शन कर रही थीं। जिन पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया गया। पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इस मामले में शामिल पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi