नई दिल्लीPublished: Apr 25, 2021 03:04:04 pm
Shaitan Prajapat
पश्चिम बंगाल में टीएमसी के नेता काजल सिन्हा का कोरोना के चलते निधन हो गया है।
वह खरदह विधानसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार थे।
नई दिल्ली। देशभर में महामारी कोरोना का कहर जारी है। कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कई राज्यों के अस्पताल मे बेड और ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार बढोत्तरी हो रही है। पश्चिम बंगाल में टीएमसी के नेता काजल सिन्हा का भी कोरोना के चलते निधन हो गया है। वह इस चुनाव में खरदह विधानसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार थे। काजल सिन्हा को 21 अप्रैल को कोलकाता की आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनको अस्पताल लाया गया था। आज सुबह उन्होंने अस्पताल में आखिरी सांस ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने काजल सिन्हा की मौत पर दुख प्रकट किया है।