
पश्चिम बंगाल स्टेट हाईवे पर बसों की गति पर नियंत्रण जरूरी-शुभेन्दू
-कहा, सेफ ड्राइव सेव लाइफ का कड़ाई से होगा पालन
- हुगली में महासप्तमी के दिन दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को दिया मुआवजा
कोलकाता.
पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री शुभेन्दू अधिकारी ने कहा कि स्टेट हाईवे पर सरकारी तथा निजी बसों की गति नियंत्रित कराना जरूरी है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग किसी भी हालत में सेफ ड्राइव सेव लाइफ की नीतियों से समझौता नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा की महासप्तमी(16 अक्टूबर) के दिन हुगली जिले के हरिपाल में दुर्घटनाग्रस्त निजी बस की हालत यांत्रिक दृष्टिकोण से संतोषजनक नहीं थी। आरामबाग(गड़ेरघाट) से हावड़ा जा रही उक्त बस में करीब 45 यात्री सवार थे। जिसमें पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि गंभीर रूप से घायल एक महिला ने एसएसकेएम अस्पताल में दम तोड़ा था। मृतकों में मौमिता घोष(29),सोना पाल(70),सुनुती दत्ता(61), उत्तम कुमार साहा(56), पिन्टु मण्डल(42) और जसमिन खातुन(26) शामिल है।
मृतक के परिजनों को दिया दो-दो लाख का मुआवजा-
परिवहन मंत्री ने सोमवार को बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के निकटवर्ती परिजनों को दो-दो लाख रुपए का मुआवजा प्रदान किया। हरिपाल बीडीओ कार्यालय में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम मे परिवहन मंत्री ने उन्हें मुआवजे की राशि दी। इस अवसर पर हरिपाल के विधायक बेचाराम मन्ना, राज्य की मंत्री असिमा पात्र सहित जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे।
----------
मतुआ महासंघ के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी ममता
- 15 नवम्बर को भव्य आयोजन
- बड़ी मां वीणापाणि देवी की जन्मशती की तैयारी
कोलकाता.
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो तथा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 15 नवम्बर को मतुआ महासंघ के कार्यक्रम में हिस्सा लेने ठाकुरनगर जाएंगी। महासंघ की प्रमुख बड़ी मां वीणापाणि देवी की जन्मशती पर भव्य आयोजन होने वाला है। दुर्गापूजा की महाअष्टमी के दिन वीणापाणि देवी 100 साल की हुईं हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें उपहार भेजा था। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले मतुआ महासंघ के कार्यक्रम को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। विधानसभा और लोकसभा चुनावों में मतुआ सम्प्रदाय के लोग निर्णायक साबित होते रहे हैं।
Published on:
22 Oct 2018 10:11 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
