
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच जारी सियासी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अक्सर बीजेपी और टीएमसी के नेता और कार्यकर्ता आपस में भिड़ते रहते हैं। लेकिन, अब जो हुआ उससे नई सियासी हवा तेज हो गई है।
दरसअल, टीएमसी MLA के कार्यक्रम में बीजेपी के दो दिग्गज नेता दिलीप घोष और मुकुल रॉय पहुंचे थे। जिससे राजनीति में कई अटकलबाजियों को हवा मिलना शुरू हो गई हैं।
एक मीडिया हाउस के मुताबिक, कोलकाता के साल्ट लेक में टीएमसी विधायक सब्यसाची दत्ता ने गणेश पूजा का आयोजन किया। इस कार्यक्र में मुख्य अतिथि के तौर पर बंगाल भाजपा के अध्यक्ष प्रमुख दिलीप घोष, अरविंद मेनन और वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय पहुंचे। इन नेताओं के टीएमसी के कार्यक्रम में शामिल होने से सियासी हलचल तेज हो गई है।
हालांकि, किसी नेता की ओर से अब तक कोई बयान नहीं दिया गया है। लेकिन, चर्चाओं का बाजा गर्म है। क्योंकि, काफी समय बाद इस तरह का नजारा देखने को मिला है जब टीएमसी नेता के कार्यक्रम में बीजेपी का कोई नेता शामिल हुआ हो।
लोकसभा चुनाव से लेकर अब तक दोनों पार्टियों के बीच खींचतान जारी है। अक्सर इनके बीच मारपीट की खबरें सामने आती रहती हैं।
इतना ही नहीं अब तक आपसी मुठभेड़ में दोनों पार्टियों के कई नेताओं की हत्याएं हो चुकी हैं। अब देखना यह है कि इस मुलाकात के क्या मायने निकलते हैं?
Published on:
03 Sept 2019 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
