22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Budget 2021: बजट से लोगों की क्या हैं उम्मीदें, सोशल मीडिया से मिल रहे ये रिएक्शन

Highlights कोरोना काल में अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ा है। वित्त मंत्री से आम जनता की अपेक्षाएं ज्यादा हैं।

2 min read
Google source verification
Nirmala Sitharaman

निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिए आज का दिन काफी चुनौतीपूर्ण है। 2021 के वित्तीय बजट को लेकर आम जनता टकटकी लगाए बैठी है। हालांकि कोरोना काल में अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ा है। देश के कई सेक्टरों में लगातार गिरावट आ रही है। ऐसे में वित्त मंत्री से आम जनता की अपेक्षाएं ज्यादा हैं। सोशल मीडिया पर बजट को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। ट्विटर पर लोग बजट से पहले की प्रतिक्रियाएं देने लगे हैं और परिस्थिति को देखते हुए कयास लगा रहे हैं। कोई टैक्स स्लैब में बदलाव की बात कर रहा है, तो कई सदी के सबसे खास और बेहतरीन बजट के पेश होने की उम्मीद कर रहा है। ट्विटर पर लगातार #Budget2021 ट्रेंड में है।

अकिता सिसोदिया का कहना है कि यह एक बड़ा दिन है। उन्होंने कहा कि वे निर्मला सितारमण से उम्मीद करती हैं कि वह बजट सरलता से पेश करेंगी ताकि आम जीवन में कोई जटिलता न आए।

एक यूजर दीपक अबोट का कहना है कि उन्हें वित्त मंत्री के बजट से काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं ये बजट देश के जीडीपी ग्रोथ में मदद करेगा। ये सितारमण के अब तक के बजट में नहीं हुआ है।

एक यूजर आशू ने लिखा कि जीएसटी संग्रह ने जनवरी में 1.2 लाख करोड़ रुपये की कमाई की है, जो नए कर लागू होने के बाद सबसे अधिक है। इसका मतलब यह है कि अर्थव्यवस्था वापस उछाल आ सकता है। शायद!

फाइनेंस मीम्स नाम से एक यूजर ने लिखा है कि हर बजट से पहले करदाताओं को उम्मीद रहती हैं कि कृपया सरकार उनके कर के बोझ को कम करे।

एक यूजर निलेश मिश्रा का कहना है कि सरकार को खेती पर रिसर्च को लेकर खास ध्यान देना चाहिए। इस तरह किसानों को नई -नई फसल लगाने में मदद मिल सकेगी।