11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या है कोरोनो वायरस, कैसे हुई इसकी शुरुआत और अब दुनिया के लिए बना कितना बड़ा खतरा?

चीन से निकला नोवल कोरोना वायरस (कोविड -19) दुनिया में तेजी से फैल रहा इस जानलेवा वायरस से अब तक 149,000 से अधिक लोगों को संक्रमित हो चुके

3 min read
Google source verification
r.jpg

नई दिल्ली। चीन से निकला नोवल कोरोना वायरस ( coronavirus ) दुनिया में तेजी से फैल रहा है। इस जानलेवा वायरस ( Coronavirus in India ) से अब तक 149,000 से अधिक लोगों को संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 5,500 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

कोरोना वायरस भगाने के लिए दिल्ली में गोमूत्र पार्टी का आयोजन, लोगों ने बताया अचूक इलाज

कोरोनो वायरस क्या है?

दरअसल, कोरोना वायरस, बहुत सारे वायरस का एक समूह है, जो मुख्यत: जानवरों में फैलता है और अब इंसानों में भी फैल रहा है।

जिसके लक्षण मौसमी सर्दी, खांसी और जुकाम से बिल्कुल अलग नहीं होते। दो अन्य कोरोना वायरस मध्य पूर्व श्वसन सिंड्रोम (Mers) और गंभीर तीव्र श्वसन सिंड्रोम (Sars) भी बहुत अधिक गंभीर हैं।

2002 के बाद से अब तक इन वायरस से 1,500 से अधिक लोग मारे गए हैं।

कोरोना वायरस LIVE: भारत में 84 हुई संक्रमित लोगों की संख्या, पद्म पुरस्कार समारोह स्थगित

कोविड -19

नोवल वायरस, जिसे आधिकारिक तौर पर कोविड -19 कहा जाता है, भी खतरनाक है। कोवि-—19 में अब तक 20 प्रतिशत पुष्ट मामलों को अंति गंभीर कैटेगिरी में रखा गया है।

जबकि अब तक लगभग 15 से 20 प्रतिशत अस्पताल के मामलों को "गंभीर" श्रेणी में सूचीबद्ध किया गया है। हालांकि यह Mers (30 प्रतिशत) और Sars (10 प्रतिशत) से कम घातक है, लेकिन भी एक बड़ा खतरा बनकर उभरा है।

कोरोना वायरस को लेकर गुजरात सरकार सख्त, अब सरेआम थूकने पर लगेगा जुर्माना







कैसे शुरू हुआ प्रकोप?

माना जाता है कि कोरोनो वायरस की शुरुआत चीन में वुहान के "मांस बाजार" से मानी जाती है। जहां मछलियों और पक्षियों के मांस के साथ उनको जिंदा भी बेचा जाता है।

इस तरह के बाजारों में साफ-सफाई की कमी और गंदगी की वजह से इन वायरसों का जानवरों से मनुष्यों में आने का खतरा कहीं अधिक बढ़ जाता है।

हालांकि अभी तक कोरोना वायरस की जानवरों से शुरुआत की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन इस प्रमुख श्रौत चमगादड़ माना जा रहा है।

एक बड़ी बात यह भी है कि वुहान के बाजार में चमगादड़ नहीं बेचे जाते थे लेकिन हो सकता है कि वहां जिंदा मुर्गियों या अन्य जानवरों से यह फैला हो।

भारत में 100 के पार पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, पाकिस्तान की सीमा भी होगी सील

क्या प्रकोप बड़ा हो सकता है?

अभी यह कहना मुश्किल है कि इस बीमारी के परिणाम क्या होंगे या फिर यह कितनी तबाही मचाएगी। लेकिन अभी इसकी और अधिक देशों में फैलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि चीन में अब कोरोना वायरस की मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है, लेकिन दुनिया के अन्य देशों में इसका संक्रमण फैलता जा रहा है।

कोरोना वायरस: बंगाल में 6 लोग हॉस्पिटल में भर्ती, 2.56 लाख लोगों की हुई स्क्रीनिंग

कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं?

शुरआती लक्षणों में बुखार, सूखी खांसी और थकान महसूस होना है।

क्या बारिश से और फैलता है घातक कोरोना वायरस, जानें तापमान से वायरस का संबंध?

अब तक कितने लोग बीमारी से मर चुके हैं?

कोरोना का प्रकोप शुरू होने के बाद से 145,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है, और मरने वालों की संख्या 5,400 से अधिक हो गई है। अधिकांश मामले चीन में हैं, लेकिन वायरस 127 से अधिक अन्य देशों में फैल गया है। चीनी अधिकारियों के आंकड़ों के अनुसार, बीमारी के लगभग 80 प्रतिशत मामले हल्के होते हैं, लेकिन 20 प्रतिशत मामलों में हॉस्पिटल में भर्ती कराए जाने की आवश्यक्ता होती है।








बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग