
धारा 144
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) के खिलाफ देश में भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। गुरुवार को कई जगहों पर यह विरोध हिंसा में तब्दील हो गया। ऐसी स्थिति में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए राज्य सरकारों ने कई शहरों में धारा 144 लागू कर दी है। आइए जानते हैं कि धारा-144 है क्या और इसका पालन न करने पर दंड का क्या प्रावधान है।
धारा-144
धारा-144 शांति व्यवस्था कायम करने के लिए लगाई जाती है। इस धारा को लागू करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट यानी जिलाधिकारी एक नोटिफिकेशन जारी करता है। जिस जगह यह धारा लगाई जाती है वहां चार या उससे ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकते हैं। इस धारा को लागू किए जाने के बाद उस स्थान पर हथियारों के लाने ले जाने पर भी रोक लगा दी जाती है।
सजा का प्रावधान
पुलिस ने इस धारा का प्रयोग शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा-144 लगाती है। इस धारा का इस्तेमाल अक्सर पुलिस लॉ एंड ऑर्डर को बनाने के लिए करती है।
जहां तक इस धारा के तहत सजा की बात है तो इसका उल्लंघन करने वाले या इस धारा का पालन नहीं करने वाले व्यक्ति को पुलिस गिरफ्तार कर सकती है। उस व्यक्ति की गिरफ्तारी धारा-107 या फिर धारा-151 के तहत की जा सकती है। इस धारा का उल्लंघन करने वाले या पालन नहीं करने के आरोपी को एक साल कैद की सजा भी हो सकती है। वैसे यह एक जमानती अपराध है। इसमें जमानत हो जाती है।
Updated on:
19 Dec 2019 03:35 pm
Published on:
19 Dec 2019 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
