24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में कोरोना वैक्सीन में कोविडशील्ड या कोवैक्सीन के बीच क्या है खास अंतर

Highlights भारत बायोटेक की कोवैक्‍सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। कोवैक्सीन की डोज लेने के बाद लोगों को एक फैक्टशीट भी दी जाएगी।

2 min read
Google source verification
covaccine

नई दिल्ली। देशभर में शनिवार से कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के अभियान की शुरूआत हो चुकी है। पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन की डोज दी जाएगी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले हफ्ते तक पहले चरण के सभी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दे दी जाएगी। पीएम मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित कर दुनिया के सबसे बड़े अभियान को हरी झंडी दी।

ममता सरकार का केंद्र से आग्रह, राज्य में सभी लोगों के लिए टीके उपलब्ध कराए जाएं

गौरतलब है कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्‍ड वैक्‍सीन और भारत बायोटेक की कोवैक्‍सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।

कोविशील्‍ड वैक्‍सीन

कोविशील्‍ड वैक्‍सीन को ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी और ब्रिटेन.स्वीडन की फार्मास्यूटिकल कंपनी एस्ट्राजेनेका ने तैयार किया है। भारत में इस वैक्सीन को तैयार किया गया है। सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने इस वैक्सीन के तीनों फेज के नतीजे काफी बेहतर आए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि वैक्सीन की दो डोज काफी असरदार है। ब्रिटेन में इस ट्रायल से 90.95 फीसदी तक असरदार रहा है। ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी के अनुसार ट्रायल में शामिल लोगों में एंटीबॉडी और व्‍हाइट ब्लड सेल्स तैयार हुए। फायजर और मोर्डेना की वैक्सीन से ये काफी अलग है।

कोवैक्‍सीन

कोवैक्‍सीन को भारत बायोटेक और आईसीए ने संयुक्त रूप से तैयार किया है। खास बात ये है कि इस वैक्सीन से साइडइफ्केट होने पर कंपनी की तरफ से हर्जाना भी दिया जाएगा। वैक्सीन की डोज लेने के बाद लोगों को एक फैक्टशीट भी दी जाएगी। इसमें उन्हें अलग.अलग लक्षणों के बारे में अगले सात दिनों तक लिखना होगा। गौरतलब है कि कोवैक्सीन के तीसरे फेज के ट्रायल अभी भी करीब 26 हजार लोगों पर चल रहे हैं। भारत बायोटेक की कोवैक्सीन ने कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीडोट उत्पन्न करने की क्षमता का प्रदर्शन किया है। हालांकि कोवैक्सीन की चिकित्सकीय प्रभावकारिता का निर्धारण करा जाना बाकी है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग