
विवादित नीति जारी रखेगा वॉट्सऐप, सरकार को दी जानकारी
नई दिल्ली । मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप ने अपनी विवादास्पद प्राइवेसी पॉलिसी को आगे बढ़ाने के फैसले की घोषणा के कुछ ही घंटे बाद शुक्रवार को कहा कि वह पर्सनल चैट की गोपनीयता की हर हाल में सुरक्षा करेगा। अपनी इस प्रतिबद्धता के बारे में भारत सरकार को भी जानकारी दे दी है। वॉट्सऐप ने पिछले महीने कहा था कि वह यूजर्स के डेटा को मूल कंपनी फेसबुक और समूह की अन्य कंपनियों के साथ साझा कर सकती है। इसके बाद वह विवादों में घिर गई और नई पॉलिसी पर अमल मई तक के लिए टाल दिया था। हालांकि कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि भ्रामक सूचनाओं व यूजर्स की प्रतिक्रिया के आधार पर हमने वॉट्सऐप की नई सेवा और गोपनीयता नीति को स्वीकार करने की समयसीमा को 15 मई तक के लिए टाल दिया है। इस बीच सरकार के साथ हम संवाद करेंगे।
वॉट्सऐप पर लगाएंगे बैनर-
वॉट्सऐप के अनुसार आने वाले सप्ताह में ऐप पर बैनर प्रदर्शित किया जाएगा, जो ज्यादा जानकारी देगा। यूजर इसे पढ़ सकते हैं। कंपनी ने स्पष्ट किया कि उसने हालिया नीति में कोई बदलाव नहीं किया है। उसने कहा कि हमने इसे नया रूप दिया है, पर सेवा की शर्तें और गोपनीयता नीति पहले जैसी हैं।
Published on:
20 Feb 2021 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
