भविष्यवाणी सच साबित हुई, फिर भी प्रशांत किशोर ले रहे सन्यास, जानिए उनके बाद कौन संभालेगा 'आईपैक'
नई दिल्लीPublished: May 06, 2021 09:32:12 am
प्रशांत किशोर की असरदार रणनीति की बदौलत ही ममत बनर्जी राज्य में तीसरी बार सत्ता पर काबिज हो सकी हैं। प्रशांत किशोर ने चुनावी प्रक्रिया के दौरान ही कह दिया था कि भाजपा बंगाल में हो रहे इस चुनाव में सौ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी।
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर ने मतदान प्रक्रिया के दौरान ही कह दिया था कि इस चुनाव में भाजपा सौ का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी। उनकी यह बात 2 मई को तब शत-प्रतिशत सही साबित हुई, जब वोटों की गिनती के बाद भाजपा राज्य में सिर्फ 77 विधानसभा सीटों पर ही सिमट गई। यह वह आंकड़ा था, जो प्रशांत किशोर के सौ के आंकड़े से 23 कम था। तो आइए जानते हैं राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर और उनकी कंपनी के बारे में-