18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर दिल्ली में क्यों बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, स्वास्थ्य मंत्री ने बताई ये वजह

Highlights बीते तीन दिनों में लगातार सौ से अधिक लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में सात नवंबर को 15.33 फीसद संक्रमण दर थी।

less than 1 minute read
Google source verification
satendra jain

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस ने कहर बरपा रखा है। इस माह ये सबसे अधिक जानलेवा साबित हो रहा है। मामले बढ़ने के साथ बीते तीन दिनों में लगातार सौ से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों तक इससे राहत नहीं मिलने वाली है। इससे दिल्ली सरकार की परेशानी बढ़ती जा रही है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि पराली के धुएं व कोरोना के संक्रमण ने लोगों के स्वास्थ्य पर दोहरा असर डाला है।

इस कारण दिल्ली में कोरोना से मौत के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि दो सप्ताह के अंदर मौत के मामले कम हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में अभी 7900 बेड खाली हैं। यहां पहले के मुकाबले स्थिति सुधर रही है।

दिल्ली में सात नवंबर को 15.33 फीसद संक्रमण दर थी। 11 नवंबर को 8500 से अधिक मामले आए थे। इसके बाद संक्रमण दर धीरे-धीरे कम होती जा रही है।एक दिन पहले संक्रमण दर 12 फीसद के आसपास बताई गई थी।

लगातार तीन दिनों से कोरोना के कारण सौ से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली के आसपास के राज्यों में पराली जलने के कारण प्रदूषण बढ़ गया। इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोरोना से संक्रमित लोगों के फेफड़े में सांस के जरिए धुआं जाने से लोगों में स्वास्थ्य संबंधि गंभीरता देखी जा रही है।