
नई दिल्ली। कई बार आपने गाड़ियों के पीछे कुत्तों को भागते हुए देखा होगा। कुत्ते कार्स और बाइक्स के पीछे ऐसे भागते हैं जैसे की अगर उन्हें यह गाड़ी मिल जाती तो पता नहीं वह उसके साथ क्या करते। मगर आपके मन में यह सवाल कभी आया है की आखिर क्यों ये कुत्ते ऐसा करते हैं? आखिर क्या कारण होता है की वह गाड़ियों के आगे पीछे भागते हैं ? तो चलिए आज आपको बतातें हैं।
आपको बतादें की यह सवाल Quora पर छाया रहा की कुत्ते आखिर ऐसा क्यों करते हैं। इस सवाल का जवाब बहुत सारे लोगों ने अलग-अलग दिए। बतादें की Quora एक डिक्टेशन फोरम है, जहां बहुत सारे लोगों ने अपनी अलग-अलग इस सवाल पर थ्योरी बयां की है जिस पढ़ने के बाद आपको इस सवाल का जवाब शायद मिल जाए।
आप सभी को यह बात जरूर पता होगी की कुत्ते बाइक्स और कार्स के टायर कर टॉयलेट करते हैं। बता दें की कुत्ते यह इस लिए करते हैं की वह ऐसा कर के उसे अपना इलाका बता सकें और उसमे वह गाड़ियों के टायर भी आते हैं जिसपर वह टॉयलेट कर निशान लगाते हैं।
उदाहरण के तौर पर, जैसे की आप A नाम के इलाके में रहते हैं और B नाम के इलाके में आपका ऑफिस है। आपके A इलाके का कुत्ता आपकी गाड़ी को पहचानता है और जब आप अपनी गाड़ी ऑफिस यानि B इलाके में लेकर जाते हैं और वहां का कुत्ता आपकी गाड़ी पर टॉयलेट कर अपना निशान बना लेता है तब आपके घर आने के बाद A इलाके वाला कुत्ता पहचान जाता है की इसपर किसी और इलाके के कुत्ते ने अपना निशान लगा दिया है। फिर इसके बाद जब भी आप अपने गाड़ी को वहां से लेकर जाते हैं तो A इलाके का कुत्ता गाड़ी के पीछे भागने लगता है, क्यों की वह यह बर्दाश्त नहीं कर पता है की उसके इलाके में किसी और कुत्ते ने अपना निशान लगाया है।
Published on:
22 Nov 2017 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
